11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन मजबूती से लड़ेगा गोड्डा उपचुनाव

दुमका : जनता दल यूनाईटेड के झारखंड प्रदेश महासचिव भगवान सिंह ने कहा है कि गोड‍्डा उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा को महागंठबंधन कड़ी टक्कर देगा. इसके लिए तमाम विपक्षी दल भी एकजुट होंगे. दुमका परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन के उम्मीदवार […]

दुमका : जनता दल यूनाईटेड के झारखंड प्रदेश महासचिव भगवान सिंह ने कहा है कि गोड‍्डा उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल भाजपा को महागंठबंधन कड़ी टक्कर देगा. इसके लिए तमाम विपक्षी दल भी एकजुट होंगे. दुमका परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री सिंह ने कहा कि महागंठबंधन के उम्मीदवार के रूप में राजद के संजय यादव का नाम तय हो चुका है और जदयू के झारखंड प्रभारी सह बिहार के संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार इसकी घोषणा भी कर चुके हैं.

श्री सिंह ने कहा कि झारखंड विकास मोरचा भी इस महागंठबंधन को समर्थन देगा, ऐसा विश्वास है. झामुमो के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा न तो पहले और न ही अभी महागंठबंधन का हिस्सा है. लेकिन हमारी कोशिश होगी कि हम भाजपा को रोकने के लिए तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करें.

संगठनात्मक मजबूती का निर्देश : प्रदेश महासचिव भगवान सिंह ने जिले के कार्यकर्ताओं को बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने, आम जनता के दुख-दर्द को सुनकर उनकी मांगों को लेकर सशक्त आवाज उठाने पर बल दिया. कहा कि कार्यकर्ता गांवों-पंचायतों तक पहुंचे और जनाधार को मजबूत करें. उन्होंने रघुवर सरकार की विफलताओं से भी नागरिकों को अवगत कराने पर बल दिया. सरकार की योजनाओं की लूट-खसोट पर भी उन्होंने सरकार और स्थानीय मंत्री को घेरने की बात कही. बैठक में जिलाध्यक्ष रंजीत जायसवाल, हेमंत स्वर्णकार, क्रिस्टो सोरेन, प्रमोद राउत आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें