Advertisement
दो दिन से जल रहा गुमरो पहाड़, विभाग बेसुध
दलाही : मसलिया प्रखंड के गुमरो पहाड़ में बीते दो दिनों से आग की लपटे दिखाई दे रही है़. किसी असमाजिक तत्व द्वारा इस पहाड़ में आग लगा दिया गया है़ जानकारी के अनुसार आग पहाड़ पर बुधवार शाम से ही लगी हुई है़ जिसे बुझाने का अब तक कोई प्रयास नहीं हुआ है. अगलगी […]
दलाही : मसलिया प्रखंड के गुमरो पहाड़ में बीते दो दिनों से आग की लपटे दिखाई दे रही है़. किसी असमाजिक तत्व द्वारा इस पहाड़ में आग लगा दिया गया है़ जानकारी के अनुसार आग पहाड़ पर बुधवार शाम से ही लगी हुई है़
जिसे बुझाने का अब तक कोई प्रयास नहीं हुआ है. अगलगी के कारण पहाड़ में स्थित पेड़-पौधे तो जलकर खाक हो रहे है़ं वहीं इस पहाड़ में निवास कर रहे जीव-जन्तुओं को भी काफी क्षति होने की आशंका है़ वन विभाग द्वारा इस अगलगी पर नियंत्रण के लिए कोई पहल नहीं की जानी चर्चा का विषय बन गया है़
सूत्र बताते हैं कि करीब डेढ़ साल पूर्व इसी पहाड़ में करीब सौ हेक्टर भूमि पर वन विभाग द्वारा पौधारोपण किया गया था़ यह कार्य भी धरातल पर सही ढंग से नहीं हुआ था. इसे लेकर भी सवाल उठ रहे थे. अमुमन जंगलों एंव पहाड़ों में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा महुआ चुनने के उद्देश्य से आग लगा दिया जाता है़ ताकि पेड़ के नीचे गिरे पत्ते को जलाकर जमीन को साफ किया जा सके एवं मुहआ चुनने में आसानी हो़ स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि रात में आग की लपटें दिखाई दे रही थी़ उंची-उंची लपटों की वजह से छोटे-छोटे वन्य जीवों के जल जाने की आशंका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement