दुमका/गोपीकांदर : दुमका जिले गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुंडापहाड़ी में सशस्त्र नक्सलियों के दस्ते ने सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे दो जेसीबी को जला डाला है. प्राप्त खबर के मुताबिक, लगभग दो दर्जन से अधिक सशस्त्र नक्सलियों ने दोनों जेसीबी में आग लगा दी. घटना गांव के संताली टोला के पास की है. सूत्रों बताते हैं कि नक्सलियों ने फायरिंग भी की और वहां काफी देर तक बने रहे.
Advertisement
गोपीकांदर में नक्सलियों ने फिर दो जेसीबी फूंकी, फायरिंग
दुमका/गोपीकांदर : दुमका जिले गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कुंडापहाड़ी में सशस्त्र नक्सलियों के दस्ते ने सड़क निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे दो जेसीबी को जला डाला है. प्राप्त खबर के मुताबिक, लगभग दो दर्जन से अधिक सशस्त्र नक्सलियों ने दोनों जेसीबी में आग लगा दी. घटना गांव के संताली टोला के पास […]
कहा जा रहा है कि कुंडापहाड़ी के पास आरइओ विभाग से लगभग एक करोड दस लाख रुपये की लागत से मोहलीटोला से संताली टोला के बीच सड़क का निर्माण मेसर्स जयनंदन साह कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही है.
गोपीकांदर में नक्सलियों…
शनिवार को शाम काम खत्म होने के बाद दोनों जेसीबी जब खड़े कर दिये गये, तब पहुंचे नक्सलियों ने नारेबाजी करते हुए उनमें आग लगा दी. एक जेसीबी हिरणपुर के एक व्यवसायी नारायण भगत की बतायी जा रही है, जबकि दूसरा दुमका के किसी व्यवसायी की. इधर मामले में एसपी विपुल शुक्ला ने दो जेसीबी जल जाने की सूचना मिलने की बात कही है.
सशस्त्र नक्सलियों ने दी घटना को अंजाम
एक करोड़ 10 लाख की लागत से बन रही है पुलिया
11 जनवरी को भी जलाया था पांच जेसीबी
गोपीकांदर प्रखंड में ही सहारो व बोरापहाड़ी के पास 11 जनवरी को नक्सलियों ने पांच जेसीबी को एक साथ फूंक डाला था. इसके बाद से वहां पर पथ निर्माण कार्य बंद हो गया था. इसी महीने गोपीकांदर सीमा पर रांगा में पुल कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट पर भी उपकरणों में आग लगा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement