बैठक में छाया रहा होली बोनस का मामला
Advertisement
अधिवक्ता मारपीट मामले में संघ नाराज
बैठक में छाया रहा होली बोनस का मामला दुमका कोर्ट : जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ भवन के ऊपरी तल में शनिवार को हुई. बैठक में होली के अवसर पर अधिवक्ताओं मिलने वाले बोनस का मामला छाया रहा. साथ ही बोनस से संबंधित आवेदन पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति […]
दुमका कोर्ट : जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी समिति की बैठक संघ भवन के ऊपरी तल में शनिवार को हुई. बैठक में होली के अवसर पर अधिवक्ताओं मिलने वाले बोनस का मामला छाया रहा. साथ ही बोनस से संबंधित आवेदन पर चर्चा की गई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता अजय सिन्हा के विरुद्ध दायर मामले में संघ के अध्यक्ष, सचिव व जीपी संबंधित विभाग के उच्च पदाधिकारी से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा.
साथ ही संघ के कोई भी सदस्य विरोधी पार्टी की पैरवी नहीं करेगा. बैठक में अधिवक्ता शंभू कापरी के साथ हुई मारपीट मामले पर नाराजगी जताते हुए दु:ख प्रकट किया गया. संघ के कोष में फंड की कमी के मद्देनजर इस बार होली के अवसर पर दिये जाने वाले बोनस के आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया.
बैठक में संघ के अध्यक्ष विजय सिंह, उपाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद साह, सचिव राघवेंद्र नाथ पांडेय, कमोद नारायण झा, विद्यापति झा, रेखा प्रसाद, वीणा सिंह, ज्ञान प्रकाश लाला, सोमनाथ डे, विभीषण राउत, रामफल लायक, विष्णु रजक, धनंजय झा, संघ के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र सुमन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement