काठीकुंड : दो नाबालिग लड़की को अगवा कर भाग रहे एक युवक को काठीकुंड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों लड़की गोपीकांदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जो काठीकुंड में शिवरात्रि पर दीनानाथ मंदिर मेला देखने आयी थी. थाना प्रभारी इमदाद अंसारी ने बताया कि लड़की की मां देवरानी के लिखित बयान पर थाना में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उसने बताया है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी अपनी सहेली के साथ 14 मार्च को काठीकुंड में मेला देखने आयी थी. उसकी सहेली गड़ियापानी की रहने वाली है. लेकिन 15 मार्च तक दोनों वापस नहीं आयी,
इसके बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. तब उन्हें पता चला कि मेला में लगे एक काउंटर में कार्य कर रहे एक युवक ने दोनों को भगा लिया है. उक्त युवक मो मोबारक हरेक माल के एक स्टॉल में था, जो मुजफ्फरफुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत विगहशरीफ गांव का रहने वाला है. लड़की की मां ने मो मोबारक पर शादी का प्रलोभन देकर उसे बिहार ले जाकर बेच देने की नीयत से अगवा करने का मामला दर्ज कराया है. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मो अंसारी ने युवक को दोनों युवितयों के साथ धर दबोचा. इसके बाद थाना में उन्होंने पूछताछ के बाद युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा और युवक को गिफ्तार कर जेल भेज दिया.