जामा : अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को हल्का कर्मचारी एवं अंचल निरीक्षक के साथ एक बैठक की. जिसमें सभी कर्मी को शत प्रतिशत भू राजस्व वसूली करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा नहीं करने वाले राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षक के विरूद्ध कठोर कार्रवाई किये जाने की बात कही.
उन्होंने जामा अंचल से 80 प्रतिशत राजस्व वसूली हुई, जबकि वित्तीय वर्ष में केवल 15 दिन ही शेष बचे हैं. इसलिए सभी राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि वे रैयतों से संपर्क कर शत प्रतिशत वसूली करने का निर्देश दिया. उन्होंने पिछले वर्ष जामा अंचल में 97 प्रतिशत राजस्व वसूली की गई थी.