दुमका : झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी ने की. जिसमें महिला सशक्तिकरण को लेकर रांची में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम पर चरचा की गई. श्री गांधी ने बताया कि बेसिक यूनियन अवरनेस प्रोग्राम फॉर ऑमेन कार्यक्रम 12 मार्च को आस्ट्रेलियन यूजिकेशन यूनियन द्वारा आयोजित की जायेगी. 13 मार्च तक चलने वाला यह कार्यक्रम रांची के होटल कृष्णा में आयोजित होगी.
उन्होंने बताया कि इसमें जिले से पांच महिला प्रतिभागी भाग लेंगे. जिन्हें कार्यक्रम में महिलाओं का नेतृत्व करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी जायेगी. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें महिला सशक्तिकरण के लिए राज्य संगठन की भागीदारी सुनिश्चित करने, सांगठनिक गतिविधि बढ़ाने, महिलाओं को संगठन से जोड़ने के लिए प्रेरित करने आदि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. श्री गांधी ने बताया कि अंचल से राज्यस्तर तक वूमेन नेटवर्क का गठन, महिलाओं को सांगठनिक पदों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने, नेटवर्क के संचालन के लिए मनीषा धवन और शशिकला पूर्ति को अधिकृत किया गया है.
उन्होंने बताया कि राज्यस्तरीय कार्यषाला को संघ के महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी, राज्य महासचिव योगेंद्र तिवारी, प्रकाश टोप्पो, श्याम किशोर सिंह गांधी संबोधित करेंगे. जबकि राज्य समन्वयक संजय कुमार व विश्वनाथ गोराई उपस्थित रहेंगे. मौके पर सुहागिनी मरांडी, अश्विनी कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश साह, दिवाकांत पत्रलेख, अभिषेक कुमार, अरमाणिक मंडल, भुवनेश्वर ठाकुर, अरविंद कुमार, मेरिला मुरमू, सीताराम दत्ता आदि मौजूद थे.