टकराते के साथ ट्रकों में लग गयी थी आग
Advertisement
तेज रफ्तार ने लील ली तीन जिंदगियां
टकराते के साथ ट्रकों में लग गयी थी आग स्पीड पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं दुमका : दुमका-रामपुरहाट सड़क पर शनिवार की सुबह जो हादसा हुआ. उसकी सबसे बड़ी वजह तेज रफ्तार थी. दरअसल दुमका-रामुपरहाट मार्ग पर स्टोन चिप्स लेने के लिए जाने वाले ट्रक जब खाली होता है, […]
स्पीड पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन के पास कोई प्लान नहीं
दुमका : दुमका-रामपुरहाट सड़क पर शनिवार की सुबह जो हादसा हुआ. उसकी सबसे बड़ी वजह तेज रफ्तार थी. दरअसल दुमका-रामुपरहाट मार्ग पर स्टोन चिप्स लेने के लिए जाने वाले ट्रक जब खाली होता है, तब अक्सर उसकी गति शहर से निकलने के बाद 75-80 के स्पीड में हो जाती है. रात से लेकर सुबह तक तो शहर से भी गुजरने वाले ट्रकों की रफ्तार इससे कम नहीं रहती. यही वजह है कि ज्यादातर सड़क हादसे रात और सुबह के वक्त ही होते हैं.
करमा के पास खाली ट्रक ने जब दाल-मटर लेकर कोलकाता की ओर से आ रहे ट्रक को टक्कर मारा, तो दोनों ही गाड़ियां दाहिनी ओर घूम गयी और दोनों में आग लग गयी. स्थानीय लोगों को जब वाहनों के टकराने की आवाज सुनाई पड़ी, तो भीड़ जुटी, पर किसी ने घायलों को निकालने और उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास नहीं किया. दमकल के पहुंचने और पुलिस के आने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement