21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना . बंदूक के नोक पर युवकों ने लूटा ट्रक, चालक व खलासी से मारपीट

ट्रक लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा रविवार देर रात हरिपुर मार्ग पर पांच लुटेरों ने ट्रक रोक कर उसे लूटने का प्रयास तो किया लेकिन घटना से सजग ग्रामीणों ने उनके मंसूबे को फेल कर दिया. दाे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया बासुकिनाथ : रमुंडी थानान्तर्गत हरिपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बुढ़वाडंगाल […]

ट्रक लुटेरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

रविवार देर रात हरिपुर मार्ग पर पांच लुटेरों ने ट्रक रोक कर उसे लूटने का प्रयास तो किया लेकिन घटना से सजग ग्रामीणों ने उनके मंसूबे को फेल कर दिया. दाे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
बासुकिनाथ : रमुंडी थानान्तर्गत हरिपुर मुख्य मार्ग पर स्थित बुढ़वाडंगाल के ग्रामीणों ने रविवार की देर रात्रि बाइक सवार दो युवक को घेरकर पकड़ा तथा उसे जरमुंडी पुलिस के जिम्मे लगाया. आरोपी युवक ने बंदुक के नोंक पर ट्रक जेएच02पी/8620 को लूटा. युवकों ने ट्रक के चालक रोहित यादव एवं खलासी अताउल अंसारी के साथ मारपीट किया तथा 1800 रुपये छीन लिये. घटना जामा थानान्तर्गत सिमरा मोड़ बजरंगबली मंदिर के समीप रात के करीब 10.40 बजे की है.
चालक एवं खलासी ने युवक डुमरी कदेली के अमित राउत एवं बेलदाहा के श्याम राय सहित अन्य तीन युवकों पर ट्रक लूटने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी युवक का प्लेटिना मोटरसाइकिल जेएच04डी/7521 को जब्त कर थाना ले आया. युवक का अन्य तीन साथी जो दूसरे मोटरसाइकिल में सवार था, ग्रामीणों के चंगुल से भागने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी.
दो बाइक से आये थे पांच लुटेरे
जामा प्रखंड अन्तर्गत जामातांड के रहनेवाले ट्रक चालक रोहित यादव एवं देवघर जिला पालोजोरी थाना के बांधडीह गांव के रहनेवाले खलासी अताउल अंसारी ने पुलिस में लिखित शिकायत कर बताया कि ट्रक जेएच02पी/8620 में पाकुड़िया से स्टोन चिप्स लोड कर देवघर जा रहे थे.
जामा मोड़ बायपास से पहले घर चले गये. रास्ते में सिमरा मोड़ बजरंगबली मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिल में पांच युवक चेहरे पर लाल गमछा बांधकर बीच सड़क पर बाइक लगाकर रोका तथा बंदुक के नोंक पर ट्रक का खिड़की खुलवाया. ट्रक का गेट खोलवाने के लिए युवकों ने गोली भी चलाया जिससे उसमें छेद भी हो गया है.
ट्रक से उतार कर चालक एवं खलासी के साथ मारपीट भी किया. इतने में चालक रोहित यादव ने चिल्लाना शुरू किया तो समीप के गांव से कुछ ग्रामीण जुटने लगे. पकड़ाने के डर से युवक मोटरसाइकिल में बैठकर भाग गये, जबकि भाग रहे मोटरसाइकिल से दो युवक ग्रामीण के हत्थे चढ़ गया और ग्रामीणों ने उसे पुलिस को सुपुर्द किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें