रानीश्वर : मयुराक्षी बांयातट मुख्य नहर के पक्कीकरण व लाइनिंग का कार्य सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के आश्वासन के बाद गुरुवार से शुरू हो गया है. बुधवार को जेवीएम के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने नहर पक्कीकरण का कार्य घटिया किस्म के किये जाने का विरोध करते हुए काम बंद करा दिया था़ गुरुवार को सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवकुमार प्रसाद, कनीय अभियंता मनोज कुमार व रामदास भगत नहर के जयपहाड़ी गांव के कार्यस्थल पर पहुंच कर झाविमो कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को काम सही तरीके से कराये जाने का आश्वासन दिया और इसके बाद काम शुरू किया गया़ कार्यपालक अभियंता श्री प्रसाद ने ग्रामीणों को बताया कि काम में कभी भी गड़बड़ी होने पर विभाग को शिकायत कर सकते हैं.
कहा कि विभाग के अधिकारी भी चाहते हैं कि सही तरीके से काम हो़ श्री प्रसाद ने नहर पक्कीकरण के थिकनेस की भी जांच की. उन्होंने विभाग के कनीय अभियंता को नियमित काम देखने का निर्देश दिया और ग्रामीणों को भी काम देखने को कहा़ उन्होंने विभाग को चार इंच के थिकनेस के लिए डीपीआर बनवा कर भेजा गया था़ ऊपर से तीन इंच का थिकनेस ही स्वीकृत हुई है़ नहर के एक ओर मैनुअल व दूसरी ओर कंक्रीट प्रेभर मशीन से काम कराया जा रहा है़ कंक्रीट प्रेभर मशीन का थिकनेस सही नहीं रहने की शिकायत पर ग्रामीणों ने काम रोक दिया था़ मौके पर परितोष सोरेन, रूद्र गोराई, नारायण टुडू, बड़धन हांसदा, धनसिंह मुरमू, बटेश्वर टुडू, सहदेव राणा, रसिक सोरेन आिद माैजूद थे.