भक्ति गीतों पर जमकर थिरके भक्त
Advertisement
आस्था. काठीकुंड में आयोजित भगवती जागरण में पहुंचे दूर-दराज से लोग
भक्ति गीतों पर जमकर थिरके भक्त काठीकुंड : काठीकुंड में सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति द्वारा मंगलवार की देर शाम भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जागरण की शुरुआत के पहले विधिवत अनुष्ठानपूर्वक माता की पूजा-अर्चना की गई. बाद में जागरण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि काठीकुंड के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित […]
काठीकुंड : काठीकुंड में सार्वजनिक सरस्वती पूजा समिति द्वारा मंगलवार की देर शाम भगवती जागरण का आयोजन किया गया. जागरण की शुरुआत के पहले विधिवत अनुष्ठानपूर्वक माता की पूजा-अर्चना की गई. बाद में जागरण कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि काठीकुंड के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर तथा विशिष्ठ अतिथि पंचायत के मुखिया होपना किस्कू ने फीता काट कर किया. जागरण में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक ऐसी प्रस्तुति दी,
जिसमें श्रोता आनंद विभोर हो गये. मेलोडी ग्रुप के निदेशक राजीव रंजन के नेतृत्व में भक्ति गीतों व नृत्यों से कलाकारों ने समा बंधा, जिसमें श्रद्धालु रात भर झूमते रहे. इस दौरान अतिथियों का स्वागत समाजसेवी शिवशंकर भगत व श्रवण भगत ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया. अवसर पर बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी की गई, जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया. अतिथि श्री सिंह ने जागरण में उपस्थित लोगों से नशे से दूर रहने का आह्वान किया.
साथ ही उपस्थित महिलाओं से अपने बच्चों को हर हाल में उच्च शिक्षा प्रदान करने की बात कही. गायकार राजीव रंजन ने गणपति आराधना, महावीर स्तुति एवं मां शारदे के गीतों के साथ जागरण की शुरुआत की. वहीं आसनसोल की गायिका कुमारी श्वेता ने जय काली मां, ए गणेश बबुआ जैसे गीत प्रस्तुत कर दर्शकों व श्रोताओं को खूब झुमाया.
जागरण में पल्लवी व स्मृति ने मैया यशोदा, देवघर जाइब जैसे गीतों पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति से लोगों को अंतिम समय तक बांधे रखा. कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के रंजन भगत, राकेश कुमार, बिट्टू, पिंटू, बोम, गगन, बाबुल, राहुल,संतोष, रोशन, राजू, संदीप, अनूप, जयंत, गोपाल, झंडु, गुड्डू, चीकू, योगन, टोनी, राजा, उमेश, अशोक आदि ने अहम भूमिका निभाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement