सीएम के कार्यक्रम के लिए निकलेगी मोटरसाइकिल रैली
Advertisement
भाजयुमो का राष्ट्रीय अधिवेशन 5 व 6 मार्च को
सीएम के कार्यक्रम के लिए निकलेगी मोटरसाइकिल रैली दुमका : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोरचा की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता उपस्थित हुए. जिसमें 5 व 6 मार्च को मथुरा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल संचालन पर […]
दुमका : भारतीय जनता पार्टी के युवा मोरचा की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य रूप से पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता उपस्थित हुए. जिसमें 5 व 6 मार्च को मथुरा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के सफल संचालन पर चर्चा की गई. श्री दत्ता ने कार्यकर्ताओं से अधिवेश में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की.
युवा मोरचा के उपाध्यक्ष सह अधिवेशन के प्रभारी गौरवकांत प्रसाद ने बताया कि अधिवेशन में जिले से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 फरवरी को गांधी मैदान में आयोजित सीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यकर्ता मोटरसाइकिल रैली की शक्ल में पहुंचेंगे.
मौके पर नगर अध्यक्ष अमित रक्षित, नवल किस्कू, बिक्की राउत, रविशंकर गुप्ता, अशोक कुमार साह, प्रवीण चंद्र सिंह, हरि महतो, ब्रजेश चौधरी, मनोज रक्षित, जयंत साहा, रोहित साह, ब्रांड गुप्ता, दीप मंडल, राजकुमार, अजय पाठक, सुमित पटवारी, अभिशेक, ओम केशरी, जिला उपाध्यक्ष केदार मंडल, निरज बयरा, गौरीशंकर यादव, राजेेंद्र प्रसाद सिंह, विशु टुडू, मुरारी सिंह, सुरेश मुरमू, विमल मरांडी, बुलबुल मंडल आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement