रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में बुधवार को बीडीओ कौशल कुमार की अध्यक्षता में बीएलबीसी की बैठक हुई़ जिसमें उपस्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों को प्रधान मंत्री जनधन योजना के तहत लोगों को ऋण उपलब्ध कराने, किसानों को किसान क्रेडिड कार्ड के तहत कृषि ऋण उपलब्ध कराने, बकाया ऋण लंबित लोगों की सूची तैयार करने, स्कूली बच्चों के छात्रवृत्ति के लिए बैंकों में पासबुक खोलने, आदिम जनजाति समुदाय के लोगों को पेंशन उपलब्ध कराने के लिए बैंकों में पासबुक खोलने का शाखा प्रबंधकों को निर्देष दिया गया़
बैठक में जिला से आये अपर समाहर्ता, अंचलाधिकारी प्रभाष चंद्र दास, एसबीआइ रानीश्वर शाखा के शाखा प्रबंधक अशोक कुमार सिन्हा, सीबीआइ आमजोड़ा के शाखा प्रबंधक एनआर सिन्हा, वनांचल ग्रामीण रानीश्वर के शाखा प्रबंधक अरिंदम सेन, आसनबनी के शाखा प्रबंधक विष्णु पाल, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी विश्वनाथ सिंह तथा वनांचल ग्रामीण बैंक रानीबहाल व बांसकुली के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे़