29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन देशी पिस्तौल के साथ पांच धराये, कार से जा रहे थे अपराध को अंजाम देने

दुमका : दुमका पुलिस ने अपराध की वारदात को अंजाम देने निकले पांच अपराधियों को धर दबोचा है. कार में सवार इन अपराधियों के पास से तीन लोडेड देशी पिस्तौल व एक दाव भी बरामद हुआ है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जबरदाहा जंगल के पास से इनकी गिरफ्तारी हुई है. इनमें नरेश केवट, मुस्तफा अंसारी, […]

दुमका : दुमका पुलिस ने अपराध की वारदात को अंजाम देने निकले पांच अपराधियों को धर दबोचा है. कार में सवार इन अपराधियों के पास से तीन लोडेड देशी पिस्तौल व एक दाव भी बरामद हुआ है. शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के जबरदाहा जंगल के पास से इनकी गिरफ्तारी हुई है. इनमें नरेश केवट, मुस्तफा अंसारी, नईम अंसारी, नसीम अंसारी, श्रीराम हेंब्रम शामिल हैं. एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि इनमें से चार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. श्री शुक्ला ने बताया कि पुलिस को सोमवार की सुबह लगभग साढे चार बजे सूचना मिली थी कि लाल रंग की एक ह्युंडई इओन कार में कुछ अपराधकर्मी सवार होकर अपराध को अंजाम देने के लिए नलहच्ची पुल की तरफ गये हैं.

इस सूचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी ने एसआई नेस्तौर केरकेट्टा, एएसआई योगेश्वर उरांव एवं सुधीर कुमार ठाकुर दल-बल के साथ पहुंचे, तो जबरदाहा जंगल के तरफ से उन्हें उक्त उकार आती दिखाई पड़ी. पीछा कर पकड़ा गया, तो तलाशी में इन पांचों अपराधियों के पास से 3 लोडेड देशी पिस्तौल, एक दाव, पांच मोबाइल फोन, 4200 रुपये नगद बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि हंसडीहा में पशु व्यापारी से लूट के मामले में भी पुलिस को सफलता मिल गयी है और उसमें दो संलिप्त अपराधियों को धर दबोचा गया है. प्रेस वार्ता में डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार व अशोक कुमार सिंह, शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी व हंसडीहा के थाना प्रभारी अजय कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें