दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची में मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ नीरा यादव से मुलाकात की है तथा उनसे राज्य में केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा व्यवस्था में सुधार का अनुरोध किया है. दुमका लौटकर प्रदेशमंत्री गुंजन मरांडी ने बताया कि परिषद का मानना है कि राज्य में खेल, संस्कृत और रक्षा विश्वविद्यालय जरूरी है और यह स्वागत योग्य पहल भी है, लेकिन मेटास व कारुण्या जैसे निजी विश्वविद्यालय को झारखंड में खोलने कर अनुमति देना अनुचित है, जिसे तत्काल प्रभाव से रद्द करना चाहिए.
उन्होंने बताया कि सरकार ऐसी व्यवस्था करें कि राज्य के पांचों विवि में सरकार का नियंत्रण रहे. इसके अलावा शिक्षा मंत्री से सभी पांच विवि में परीक्षा प्रणाली में विषमताएं, निजी विद्यालयों द्वारा छात्रों व अभिभावकों के शोषण, सीबीसीएस पाठ्यक्रम लागू करने से पहले राज्य के सभी काॅलेजों में आधारभूत संरचना एवं छात्र अनुपात में शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करने, निजी कोचिंग संचालन अधिनियम बनाने तथा डिग्री कॉलेजों से इंटरमीडिएट की पढ़ाई अलग करने की मांग की है.