दुमका : पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि दुमका जिला पुलिस को फिलवक्त मुख्यालय से दो पीसीआर वैन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. जिलास्तर से हर थाना क्षेत्र के लिए दो-दो यानी कुल 24 पीसीआर वैन की मांग की गयी है, जिससे हाईवे पर गश्ती की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही पुलिस लाइन में शहीद पुलिसकर्मियों के संस्मरण में शहीद स्मारक बनवाया जायेगा. यह स्मारक पुलिस लाइन में मंच के सामने मैदान के दूसरे छोर पर बनाया जायेगा. जो काफी भव्य होगा.
Advertisement
जल्द ही दुमका की सड़कों पर दौड़ती दिखेगी पीसीआर वैन
दुमका : पुलिस अधीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि दुमका जिला पुलिस को फिलवक्त मुख्यालय से दो पीसीआर वैन उपलब्ध कराने की बात कही गयी है. जिलास्तर से हर थाना क्षेत्र के लिए दो-दो यानी कुल 24 पीसीआर वैन की मांग की गयी है, जिससे हाईवे पर गश्ती की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके. […]
अत्याधुनिक होगा पुलिस कंट्रोल रूम
एसपी ने बताया कि दुमका के कंट्रोल रूम को अत्याधुनिक बनाने का प्रयास हो रहा है. राज्यस्तर से मिले दिशा-निर्देशों के अनुरूप इसे हाई टेक्नोलॉजी से जोड़ा जायेगा. शहर में जिन 28 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, उसकी मॉनिटरिंग भी वहीं से होगी. साथ ही गश्ती दलों के वाहनों पर भी जीपीएस के जरिये नजर रखी जायेगी.
डॉग स्कवायड में आयेंगे दो और कैनाल
उपराजधानी तथा वीवीआई के अक्सर होने वाले आगमन को देखते हुए दुमका पुलिस के डॉग स्क्वायड में जल्द ही दो और प्रशिक्षित कुत्ते शामिल किये जायेंगे. दुमका पुलिस के पास अभी तक महज एक ट्रैकर डॉग है. जो दो प्रशिक्षित कुत्ते इस स्क्वायड में शामिल होंगे, उनमें एक स्निफर होगा, जबकि दूसरा खोजी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement