बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. जिसमें एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड एवं सभी बैंक के शाखा प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे. बीडीओ श्री दास ने कहा कि शाखा प्रबंधक अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का लाभ दें.
Advertisement
अधिक से अधिक किसानों को दें केसीसी
बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंडस्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक हुई. जिसमें एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड एवं सभी बैंक के शाखा प्रबंधक मुख्य रूप से उपस्थित थे. बीडीओ श्री दास ने कहा कि शाखा प्रबंधक अधिक से अधिक किसानों को केसीसी का लाभ दें. उन्होंने लंबित […]
उन्होंने लंबित केसीसी के आवेदनों का अविलंब निष्पादन कराने की बात कही. वनांचल ग्रामीण बैंक सहारा एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया नोनीहाट में सबसे ज्यादा केसीसी का आवेदन लंबित है जिसका अविलंब निष्पादन करने को कहा गया. राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयंसहायता समूह का खाता खोलने एवं आरएफ फंड उपलब्ध कराने को कहा.
शिविर लगाकर बैंक खाता खोलें
अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने बैंकर्स समिति के सदस्यों को स्कूली बच्चों के खाते में ऑनलाइन छात्रवृति की राशि जमा कराने के लिए स्कूल में फाॅर्म भेजकर शिविर लगाकर सभी बच्चों के बैंक खाते खोलने को कहा गया. प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने की बात कही अंचलाधिकारी श्री कुशवाहा ने बैंक कर्मियों को नये स्वीकृत पेंशनधारियों एवं जिसका भुगतान डाक घर के माध्यम से हो रहा है विशेष अभियान चलाकर बैंक में वैसे पेंशनधारियों का खाता खोलने की बात कही गयी. अंचलाधिकारी ने कहा कि पेंशनधारियों का संयुक्त खाता न खोलें और न ही उस खाते में एटीएम निर्गत करें. मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement