Advertisement
सीएम ने पुलिस लाइन में ली परेड की सलामी
दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में झंडोत्ताेलन किया तथा परेड की सलामी ली. परेड में फस्ट इन कमांड डीएसपी पीतांबर सिंह खेरचार जबकि सकेंड इन कमान जागेश्वर टोपनो रहे. इस परेड में एसएसबी, आइआरबी, जैप, जिला पुलिास, एनसीसी, स्काउट गाइड तथा अग्निशमन सेवा शामिल हुई. सीमा सुरक्षा […]
दुमका : गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में झंडोत्ताेलन किया तथा परेड की सलामी ली. परेड में फस्ट इन कमांड डीएसपी पीतांबर सिंह खेरचार जबकि सकेंड इन कमान जागेश्वर टोपनो रहे. इस परेड में एसएसबी, आइआरबी, जैप, जिला पुलिास, एनसीसी, स्काउट गाइड तथा अग्निशमन सेवा शामिल हुई. सीमा सुरक्षा बल के प्लाटून की कमान एसआई विनीत कुमार, आइआरबी के प्लाटून की कमान एसआई अमूल कुमार सिंह, जैप – 5के प्लाटून की कमान
एसआई छेदू महली, जैप – 9 की कमान एसआई अजय कुमार सिंह, जिला पुलिस के प्लाटून की कमान चुमनू धनवा, पाकुड़ जिला बल के प्लाटून की कमान एसआई ध्रुव कुमार तिवारी, गृह रक्षक के प्लाटून की कमान एसआई महेन्द्र कुमार, पीटीसी की कमान बटेश्वर दास, +2 नेशनल स्कूल के एनसीसी प्लाटून की कमान मोहित कुमार ठाकुर, +2 जिला स्कूल एनसीसी प्लाटून की कमान अजीत कुमार मिश्र, सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका के एनसीसी गल्र्स प्लाटून की कमान प्रीति कुमारी, +2 नेशनल स्कूल की नीतू कुमारी, +2 जिला मुख्यालय स्काउट की कमान रजनीश आनन्द, अनूसूचित जनजाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कड़हरबिल की कमान सोनी मरांडी, +2 कन्या उच्च विद्यालय की कमान प्रीति शर्मा, संत टेरेसा उच्च विद्यालय के गाइड प्लाटून की कमान रंजू हेम्ब्रम एवं फायर बिग्रेड के प्लाटून की कमान कालेश्वर पासवान संभाल रहे थे.
सीएम ने परेड के लिए तीन सर्वश्रेष्ठ प्लाटून को पुरस्कृत किया, इनमें आइआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) की ओर से एसआई अमूल कुमार सिंह ने प्रथम, एसएसबी की ओर से एसआइ विनीत कुमार ने द्वितीय एवं सिदो कान्हू उच्च विद्यालय के एनसीसी गर्ल्स प्लाटून की प्रीति कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement