Advertisement
28 को कुलाधिपति से करेंगे वीसी को हटाने की मांग
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेताओं ने कहा है कि सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय भगवान भरोसे चल रहा है. पीजी सत्र 2014-15 के अभी तक किसी भी सेमिस्टर की परीक्षा नहीं ली गयी है, जबकि नामांकन लिए 14 माह बीत गये हैं. यह विवि के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक के अदूरदर्शी रवैये […]
दुमका : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेताओं ने कहा है कि सिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय भगवान भरोसे चल रहा है. पीजी सत्र 2014-15 के अभी तक किसी भी सेमिस्टर की परीक्षा नहीं ली गयी है, जबकि नामांकन लिए 14 माह बीत गये हैं. यह विवि के कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक के अदूरदर्शी रवैये का परिचायक है. संगठन कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर प्रदेश मंत्री गुंजन मरांडी व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि कुमार ने कहा कि डिग्री पार्ट-वन की परीक्षा लिए हुए भी तीन महीने गुजर चुके हैं, पर रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया है.
छात्र नेताओं ने दावा किया कि लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट वीसी के खिलाफ दी है. इसलिए 28 जनवरी को जब राज्यपाल सह कुलाधिपति दुमका आयेंगी, तब परिषद् वीसी के सारे वित्तीय अधिकार छीनने व उनको हटाने की मांग कुलाधिपति से करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement