Advertisement
भड़के ग्रामीणों ने किया दुमका-पाकुड़ मार्ग जाम
दुमका : तीन माह से अनाज नहीं मिलने से भड़के ग्रामीणों ने सोमवार को दुमका पाकुड़ मार्ग को गादीकोरैया के पास जाम कर दिया. अंत्योदय योजना के लाभुकों ने गादीकोरैया में डीलर के घर के सामने सड़क जाम कर काफी हंगामा मचाया. ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक जाम कर रखा. सड़क जाम कर रहे […]
दुमका : तीन माह से अनाज नहीं मिलने से भड़के ग्रामीणों ने सोमवार को दुमका पाकुड़ मार्ग को गादीकोरैया के पास जाम कर दिया. अंत्योदय योजना के लाभुकों ने गादीकोरैया में डीलर के घर के सामने सड़क जाम कर काफी हंगामा मचाया. ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक जाम कर रखा.
सड़क जाम कर रहे सदर प्रखंड के गादीकोरैया गांव के अंत्योदय कार्डधारी सुकुरमुनी देवी, बालानंद सिंह, जानकी देवी, लिखिया देवी, सरिता देवी, किशन मंडल आदि ने बताया कि उन्हें तीन महीने से अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाला अनाज नहीं दिया जा रहा है. नवंबर महीने से उन्हें अब तक अनाज नहीं मिला है. कार्डधारियों ने बताया कि आज जब वे अनाज लेने पहुंचे तो डीलर ने जनवरी का अनाज देने की बात कही, जिससे सभी कार्डधारी आक्रोशित हो गये. बताया कि तीन महीने के अनाज के बारे में डीलर का कहना है कि उसने अनाज का उठाव नहीं किया है.
सभी कार्डधारियों ने डीलर के घर के सामने ही मुख्य पथ को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर गाड़ियाें की लंबी कतार लग गयी थी. जाम कर रहे लोग मौके पर एमओ को बुलाने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही दुमका थाना से पहुंच कर मंगलवार सुबह को सारा बकाया अनाज दिलाने का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीणों ने जाम हटाया और वाहनों का परिचालन शुरू हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement