दुमका : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने अपने आंदोलन अब अलग रुप देते हुए इसे राजधानी रांची के साथ-साथ उपराजधानी दुमका में भी कें द्रित कर दिया है. रांची में चल रहे आंदोलन के साथ-साथ अब गुरुवार से दुमका में पारा शिक्षक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिजुरिया स्थित आवास में चार दिवसीय अनशन शुरु कर दिया है.
यहां पारा शिक्षक टेंट लगाकर अनशन पर बैठ गये हैं. पहले दिन प्रदेश नेता विक्रांत ज्योति ने माला पहनाकर जिला सचिव अनिल कुमार, बाबूराम किस्कू, पूण्रेंदु मोहन झा, गौर गोपाल यादव एवं खलील अंसारी को आमरण अनशन पर बिठाया.
जिलाध्यक्ष ब्रजमोहन यादव ने कहा कि सरकार पारा शिक्षकों को ही नहीं, वरन प्राथमिक शिक्षा की उपेक्षा कर रही है. अब जबकि साफ हो गया है कि संचिका मुख्यमंत्री सचिवालय में पड़ी है, तो मुख्यमंत्री को मानदेय बढ़ाने की संचिका अविलंब पारित करनी चाहिए.