बासुकिनाथ : झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव की अध्यक्षता में जरमुंडी में हुई. जिसमें पारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुआ. पारा शिक्षक सहदेव मंडल, मनोज साह ने बताया कि टेट पास पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति एवं अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की मांग को लेकर संघ के सदस्य रविवार को रांची रवाना होंगे.
अधिक से अधिक पारा शिक्षकों को रांची रवाना के लिए अपील किया. मौके पर संजय यादव, संजय मिश्र, अनिल पत्रलेख, मोहन माल, प्रकाश घोष, पवन शर्मा, ललित कुमार, जयकांत ठाकुर, दीपक पत्रलेख, हरेंद्र शर्मा, हीरालाल शर्मा, उमेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.