11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदी ने समझौते के बाद की शादी

दुमका : जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय आशुतोष दूबे के न्यायालय में चल रहे सत्रवाद संख्या 186/12 के काराधीन बंदी लुबीन टुडू और उसकी प्रेमिका सूरजमुनी सोरेन के बीच सुलह-समझौता कराते हुए जिला विधिक प्रधिकार के मध्यथता कें द्र में शादी करा दी गयी. लुबीन टुडू ने सूरजमुनी को माला व सिंदूर पहनाकर शादी की. […]

दुमका : जिला व सत्र न्यायाधीश तृतीय आशुतोष दूबे के न्यायालय में चल रहे सत्रवाद संख्या 186/12 के काराधीन बंदी लुबीन टुडू और उसकी प्रेमिका सूरजमुनी सोरेन के बीच सुलह-समझौता कराते हुए जिला विधिक प्रधिकार के मध्यथता कें द्र में शादी करा दी गयी.

लुबीन टुडू ने सूरजमुनी को माला व सिंदूर पहनाकर शादी की. इस मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव कुमार यादव, जिला जज प्रथम अरूण कुमार सिंह, जिला जज तृतीय आशुतोष दुबे, परिवार न्यायालय के न्यायाधीश आरएन मिश्र, एसडीजेएम दिनेश कुमार मिश्र, प्राधिकार के सचिव राधा कृष्णा, अवध बिहारी सिंह, अनिल कुमार, सुभाष मुमरू आदि उपस्थित थे.

fam�Mn(�q xs ansi-font-family:"4C Gandhi";mso-no-proof: no’> के गोपाल साह ने नगर थाना में पप्पू केवट, शंभु केवट, पप्पू की मां एवं रवि केवट के विरुद्ध आपराधिक षडयंत्र के तहत शादी की नीयत से पूजा का अपहरण कर लिए जाने का मामला दर्ज कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें