Advertisement
दिवंगत पत्रकार राहुल की पत्नी को मिला पांच लाख का चेक
दुमका : उपराजधानी दुमका के दिवंगत पत्रकार राहुल प्रियदर्शी की पत्नी ईभा देवी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है. राहुल प्रियदर्शी के निधन की खबर सुनकर सीएम ने दूसरे ही दिन रांची से स्व राहुल की पत्नी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी. सीएम पिछले […]
दुमका : उपराजधानी दुमका के दिवंगत पत्रकार राहुल प्रियदर्शी की पत्नी ईभा देवी को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है. राहुल प्रियदर्शी के निधन की खबर सुनकर सीएम ने दूसरे ही दिन रांची से स्व राहुल की पत्नी को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
सीएम पिछले ही महीने जब दुमका आने वाले थे, तब उन्हें यह चेक प्रदान करने का कार्यक्रम बना था. लेकिन सीएम का कार्यक्रम ऐन वक्त पर टल गया था. मंगलवार को बजट पूर्व संगोष्ठी के समाप्त होने पर इंडोर स्टेडियम के प्रशाल में सीएम ने यह चेक प्रदान किया. अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, क्षेत्रीय उप निदेशक जनसंपर्क अजय नाथ झा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement