दुमका : शपथ ग्रहण एवं अध्यक्ष उपाध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव के अनुरोध पर सभी जन प्रतिनिधि जिला परिषद् पहुंचे. अध्यक्ष जॉयस बेसरा, उपाध्यक्ष असीम मंडल सहित तमाम सदस्य जिला परिषद् पहुंचे. इनमें से अधिकांश ऐसे थे, जो जन प्रतिनिधि के रुप में पहली बार यहां पहुंचे. अध्यक्ष-उपाध्यक्ष भी पहली बार सयहां पहुंचने वालों में शामिल थे.
वहीं एक पार्षद योगश मुर्मू मुखिया से जिप सदस्य बने, जबकि पूनम मुर्मू पहले प्रमुख थीं, लेकिन इस बार वे जिला परिषद् सदस्य के तौर पर यहां पहुंची. जिप सदस्य के तौर पर चंद्रशेखर यादव के पहले उनकी पत्नी पार्षद थी. तब उनका अक्सर आना होता था. इसी तरह चिंता देवी के पति भागवत नराउत पहले सदस्य थे. महिला आरक्षण के बाद वे क्षेत्र संख्या 10 से निर्वाचित हुई थीं.