Advertisement
दुमका में नक्सलियों ने फूंकी पांच जेसीबी
गोपीकांदर के साहरो और बोड़ापहाड़ी में चल रहा था सड़क निर्माण कार्य दुमका : दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित गोपीकांदर प्रखंड के साहरो और बोड़ापहाड़ी में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी में आग लगा दी है. घटना दोपहर बाद तकरीबन दो बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20-22 की संख्या में […]
गोपीकांदर के साहरो और बोड़ापहाड़ी में चल रहा था सड़क निर्माण कार्य
दुमका : दुमका जिले के उग्रवाद प्रभावित गोपीकांदर प्रखंड के साहरो और बोड़ापहाड़ी में नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी में आग लगा दी है. घटना दोपहर बाद तकरीबन दो बजे की है. मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 20-22 की संख्या में हथियारबंद नक्सली पहले साहरो बस्ती में पहुंचे, जहां दो जेसीबी से मिट्टी के लेवलिंग का काम किया जा रहा था.
यहां दोनों गाड़ी में डीजल छीड़क कर आग लगा दी गयी. इससे पहले निर्माण कंपनी के कर्मियों को धमकाया भी गया. उनसे मोबाइल छीन लिये गये. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों का सशस्त्र दस्ता जंगल-झाड़ी की ओर से ही बोड़ापहाड़ी की ओर चला गया और वहां एक अलग सड़क निर्माण के काम में उपयोग में लाये जा रहे तीन वाहनों को फूंक दिया. घटना के बाद नक्सली आसपास के क्षेत्र में ही थे. बाद में वे इलाके से हट गये. शाम 5 बजे तक घटनलास्थल तक पुलिस-प्रशासन नहीं पहुंच सकी थी. जिला पुलिस को तकरीबन तीन बजे सूचना मिली, लेकिन दुमका से पुलिस बल को रवाना होने में तकरीबन साढ़े पांच-पौने छह बज गये.
‘एसओपी को फॉलो करते हुए कार्रवाई कर रहे हैं. पुलिस रवाना हो गयी है. पांच जेसीबी जलाये जाने की सूचना मिली है. संबंधित अभियंता से जानकारी मिली है कि तीन दिन पहले काम शुरू हुआ था. पुलिस को सड़क के निर्माण कार्य शुरू होने की सूचना नहीं थी. पुलिस पड़ताल कर रही है’
विपुल शुक्ला, एसपी, दुमका
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement