दुमका : कृषक मित्र महासंघ की बैठक बुधवार को गांधी मैदान में धनंजय मल्लाह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कृषकों की समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में श्री मल्लाह ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश कमेटी के निर्देश पर 10 से 15 फरवरी के बीच विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल संचालन और संगठन की मजबूती व विस्तार के लिए सभी प्रखंड अध्यक्षों से अभी से जुट जाने का आह्वान किया. बैठक में कृषक मित्रों को उचित मानदेय देने, सभी प्रखंडों के लैंम्पसों में धान क्रय केंद्र खोलने, फसल बीमा की राशि उपलब्ध कराने तथा लैम्पसों में समय पर खाद व बीज वितरण करने की मांगों पर चर्चा की गई.
मौके पर जिला प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साह, सचिव रामशंकर राय, मीडिया प्रभारी शंकर कुमार, मुकेश राउत, जनार्धन खिरहर, महेंद्र मांझी, इंद्रकांत यादव, रामाकांत राय, गोरांय हेंब्रम, कमल गोरायं, सोनालाल मांझी, नेशनल सोरेन, संजय कुमार, कांति राणा, जियालाल मुर्मू, सरोदी मरांडी, शशि शेखर मंडल, मृण्मय कुमार गोरांय, कांतोराम गोराई, अजय कर्मकार, सुरेश मरांडी, जगन्नाथ हेंब्रम, चतुर्धन केवट आदि मौजूद थे.