बासुकिनाथ : खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वुधवार को नप कार्यालय सभागार में नप अध्यक्ष मंटू लाहा की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई. जिसमें सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी त्रिपुरारी सिंह एवं कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. आपूर्ति पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि नप क्षेत्र में राशन कार्ड वार्ड पार्षद द्वारा वितरण किया जायेगा.
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वैसे अंत्योदय लाभुक व कार्डधारी जिसका नाम सूची में नहीं है वैसे सभी लाभुक अगामी 31 जनवरी तक फार्म भरकर संबंधित डीलर के पास जमा किया जा सकता है. जांच के बाद सभी छूटे हुए लाभुकों का राशन कार्ड जारी कर दिया जायेगा. मौके पर सभी डीलर एवं वार्ड पार्षद मौजूद थे.