शिकारीपाड़ा : दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर शिकारीपाड़ा में पेट्रोल पंप के पास डंपर की चपेट में आकर एक बाइक सवार घायल हो गया. चिप्स लोड डंपर (जेएच17 जी 3404) के चपेट मे आकर बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ केएन मिश्रा व रमेश एक्का घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायल बाइक सवार को इलाज के लिए भेजवाया. सड़क दुर्घटना घायल की पहचान रामगढ़ प्रखंड के डांडो निवासी कार्तिक दत्त के रूप में हुई है. इसके बाद पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और डंपर को थाना ले आयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार कार्तिक दत्त रामपुरहाट की ओर जा रहा था तभी शिकारीपाड़ा गांव में पेट्रोल पंप के पास सरसडंगाल की ओर से चिप्स लोड लेकर आ रहे उक्त डंपर के चपेट में आ गया. जिससे बाइक सवार घायल और बाइक क्षतिग्रस्त हो गया.