रानीश्वर : मसानजोड़ थाना क्षेत्र के रानीबहाल गांव अंतर्गत कामारपाड़ा में एक खलिहान में आग लग गयी, जिससे धान फसल व पुआल जलकर राख हो गये. यह घटना रविवार सुबह की है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह अजरुन हेंब्रम के खलिहान में अचानक आग लग गयी़ आग लगते ही घर से सटे खलिहान में धान फसल इसकी चपेट में आ गयी.
यह देखकर ग्रामीण पहुंचे और एकजुट होकर आग पर किसी तरह काबू पाया और आसपास में आग फैलने से बचा लिया. इस आगलगी से अजरुन का पैर भी झुलस गया है और खलिहान से सटा घर भी आंशिक रूप से जल गया है.