बासुकिनाथ : नये साल 2016 के स्वागत में बाबा फौजदारीनाथ का दरबार सज-धज कर तैयार है. पुराने साल की विदाई और नये साल के आगमन पर बाबा फौजदारी नाथ का गुरूवार को कोलकता के श्रद्धालुओं द्वारा भव्य श्रृंगार पूजा किया गया. सम्पूर्ण मंदिर परिसर का आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. प्रांगण स्थित सभी मंदिरों को फूलों से सजाया गया है. नये साल के स्वागत के लिये कोलकता, भागलपुर, बांका व अन्य इलाकों के श्रद्धालुओं की यहां भीड़ लगी हुई है.
फूल-बेलपत्र, दुध, दही, घी, मधु, भांग, गंगा जल आदि से बाबा का भव्य श्रृंगार पूजा किया गया. मंदिर के पंडों ने श्रद्धालुओं को षोड्शोपचार विधि से श्रृंगार-पूजा कराया. मंदिर प्रांगण में दूर -दराज से पंहुचे श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है ताकि सुबह मंदिर का पट खुलते ही बाबा फौजदारीनाथ का दर्शन-पूजन करके नववर्ष की शुरुआत कर सके . मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.