दुमका : जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति को लेकर स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. जिसमें गुरुवार से नियुक्ति पत्र का वितरण शुरू करने का निर्णय लिया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक मसुदी टुडू ने बताया कि जिले में लगभग 600 शिक्षकों का चयन हुआ है.
इन सभी को नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा. वर्ग 1 से 5 तक के लिए और वर्ग 6 से 8 तक के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये जायेंगे. नियुक्ति पत्र का वितरण परियोजना कार्यालय से होगा. इस स्थापना समिति की बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के अलावा उप विकास आयुक्त चित्तरंजन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी सतीश चंद्र सिंकू, अवर निबंधक मनोज टुडू उपस्थित थे.