13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का सुझाव महत्वपूर्ण

आमजन की तकलीफों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता दुमका : रघुवर दास सरकार के एक साल पूरा होने पर सूचना भवन में आयोजित एक हाई-टी सह परिचरचा कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने बदलता झारखण्ड -एक वर्ष सेवा और प्रयास का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को जान […]

आमजन की तकलीफों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता

दुमका : रघुवर दास सरकार के एक साल पूरा होने पर सूचना भवन में आयोजित एक हाई-टी सह परिचरचा कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री डॉ लोईस मरांडी ने बदलता झारखण्ड -एक वर्ष सेवा और प्रयास का लोकार्पण किया.

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को जान कर उनकी दु:ख तकलीफों को दूर करना ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है. एक वर्ष के अल्प समय में सरकार ने विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलतायें प्राप्त की हैं. आने वाले दिनों में उनकी सरकार जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर ही विकास के नये मानदंड स्थापित करेगी.

उन्होंने कहा कि जनता का सुझाव हमारी सरकार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. बजट पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा संगोष्ठी इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर विभिन्न जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, शहर के सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्घिजीवी एवं गणमान्य नागरिकों ने सरकार के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने पर बधाई देते हुए राज्य सरकार को और तत्परतापूर्वक विकास कार्य को पूरा करने के लिए कई गम्भीर सुझाव भी दिये. सुझाव देने वाले में मुख्य रूप से डॉ प्रमोदिनी हांसदा,

डॉ सुरेन्द्र झा, प्रो प्रशांत, डॉ धनंजय मिश्र, गोपेश्वर झा, शिक्षक नेता श्यामकिशोर सिंह गांधी एवं दिवाकर महतो, भाजपा के उपाध्यक्ष केदार मंडल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह, राजद के जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार यादव, खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, महिला प्रतिनिधि के रूप में सिंहासिनी कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता वामा यादव, राधेश्याम वर्मा, विजय कुमार सोनी, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सियाराम घिड़िया आदि ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये. इससे पूर्व डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए समाज के सभी क्षेत्रों से आये हुए बुद्घिजीवियों का स्वागत किया तथा जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्यों को तत्परता से लागू किये जाने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें