दुमका : उपराजधानी दुमका में रिंग रोड की परियोजना देर से ही सही अब पूरी होती दिख रही है. इस चिरलंबित परियोजना पर कार्य शुरू हो गया है. 15.89 करोड़ रुपये की लागत से साढ़े सात किलोमीटर की बनने वाली यह सड़क दुमका शहरी क्षेत्र में हैवी ट्रैफिक के दवाब को कम करने में अहम साबित होगी. दुमका-रामपुरहाट पर रामपुर के पास से यह रिंग रोड शुरू होगी, जो रानीडिंडा, आंदीपुर, कुरुवा, दिग्घी होते हुए दुमका-पाकुड़ मार्ग पर श्री अमड़ा में मिल जायेगी.
इससे सिउड़ी, सैंतिया, बर्धमान, रामपुरहाट, कोलकाता से आने वाले वाहन बिना शहर में प्रवेश किये ही श्रीअमड़ा तक पहुंचेगी, फिर एडीबी संपोषित गोबिंदपुर-साहिबगंज रोड से वाहन अपने गंतव्य की ओर निकल सकेंगे. इससे बाहर निकलने वाले वाहनों को शहर में नहीं घुसना पड़ेगा.