दुमका कोर्ट : शहर के बक्सी बांध स्थित ओम प्रकाश नाम के एक रेलकर्मी और उनके घर पर किराये में रहने वाली मारवाड़ी कन्या पाठशाला की एक शिक्षिका के घर पर चोरी हो गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक ओम प्रकाश रेलवे में नौकरी करता है और उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर दो दिनों से मायके गयी हुई थी.
उसी मकान में किराये में रहने वाली मारवाड़ी कन्या पाठशाला की शिक्षिका नीलम भी अपने घर चली गयीं थी. पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुला देख मकान मालिक ओम की पत्नी को फोन किया कि उनके घर का दरवाजा खुला हुआ है और संभवत: चोरी की घटना हुई है.
सूचना पाकर ओमप्रकाश की पत्नी अपने ससुर के साथ पहुंची तो पाया कि उनके घर से एक लाख रुपये के जेवरात, 45 हजार रुपये नकद तथा अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली गयी है. किरायेदार नीलम अब तक नहीं पहुंच सकी थीं. लिहाजा यह पता नहीं चल पाया है कि उनके घर से क्या और कितने की चोरी हुई है. घटना के बाबत अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.