13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाकपाल अपहरण कांड का अभियुक्त धराया

जामा : दुमका-देवघर मार्ग पर असनथर के पास से आठ नवंबर को अपहृत किये गये जरमुंडी प्रखंड के अंबा गांव के रहने वाले अमरनाथ झा का अपहरण करने के मामले में दुमका पुलिस ने संलिप्त दूसरे आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम अजय मुरमू है, जो गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट […]

जामा : दुमका-देवघर मार्ग पर असनथर के पास से आठ नवंबर को अपहृत किये गये जरमुंडी प्रखंड के अंबा गांव के रहने वाले अमरनाथ झा का अपहरण करने के मामले में दुमका पुलिस ने संलिप्त दूसरे आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम अजय मुरमू है, जो गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के अमर संताली गांव का रहने वाला है.

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने भैरवपुर पंचायत के बरमसिया गांव में बांस की झाड़ियों के बीच से अमरनाथ झा की ग्लैमर मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. इस मोटरसाइकिल के नंबर को खरोंच कर मिटा दिया गया था. अभी भी इस मामले में तीन अन्य आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है.

डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने जामा थाना में शनिवार को एक प्रेस काॅन्फ्रेंस कर बताया कि 8 नवंबर को जरमुंडी के चमराबहियार के डाकपाल अमरनाथ झा का दुमका-देवघर मार्ग पर अपहरण किया गया था, जिसे बाद में अपहरणकर्ताओं ने पुलिस दबिश के बाद छोड़ दिया था. उन्होंने बताया कि वारदात में उपयोग में लायी गयी विंगर गाड़ी को जब्त कर उसके चालक को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने में चार अपराधी थीे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें