21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???… ???? ?? ????? : ?? ??? ?? ??? ???? ?? ????????? ?????

ओके… किसे है फिक्र : दो साल से बंद पड़ा है चिल्ड्रेन पार्क- इकलौते पार्क का बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के इकलौते पार्क में आम लोगों के लिए ताला लटका हुआ है. एक दो दिनों से नहीं पूरे दो साल से. ताला लगा है सौंदर्यीकरण के नाम पर. नगर विकास […]

ओके… किसे है फिक्र : दो साल से बंद पड़ा है चिल्ड्रेन पार्क- इकलौते पार्क का बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका के इकलौते पार्क में आम लोगों के लिए ताला लटका हुआ है. एक दो दिनों से नहीं पूरे दो साल से. ताला लगा है सौंदर्यीकरण के नाम पर. नगर विकास विभाग ने इसके लिए 42 लाख 22 हजार 834 रुपये स्वीकृत किया था. काम छह महीने में पूरा करना था पर काम की प्रगति और विभाग की शिथिल गति से इसे अब तक पूरा नहीं कराया जा सका है. इसकी सुध न तो जिला प्रशासन ले रहा है और न ही नगर परिषद. कैसे बीतेंगे क्रिसमस व नये साल की छुट्टीलगातार चिल्ड्रेन पार्क में ताला बंद रहने से लग रहा है कि इस साल क्रिसमस और नये साल की छुट्टियां भी बच्चे इस पार्क में नहीं मना सकेंगे. हालांकि जो काम कराया गया है और करवाये जा रहे हैं, वह देखकर लोग तो यही कह रहे हैं कि पहले की तुलना में विशेष कुछ नहीं बदला. ………………….पहले भी काम के बहाने लटका रहा था तालाइस चिल्ड्रेन पार्क में इतने लंबे समय के लिए पहली बार ताला नहीं लटका. इससे पहले भी ऐसे नजारे लोग देख चुके हैं और आज के बच्चे तो शायद इस पार्क का नाम भी नहीं जानते. दरअसल ताला बंद रहने से न तो ऐसे किसी पार्क के होने से वे वाकिफ है और न ही उनके अभिभावक उन्हें लेकर कभी यहां आ सके हैं…………………..चहारदीवारी व गेट निर्माण पर खर्च हुए थे लगभग 25 लाखनगर पर्षद ने चिल्ड्रेन पार्क की चहारदीवारी और गेट निर्माण के लिए भी बड़ी राशि खर्च की थी. यह लागत भी लगभग 25 लाख रुपये के करीब थी. उस वक्त झूले नहीं बने थे, एकाध फव्वारे लगे थे, पर चले कुछ ही दिन. ताला बंद रहने से उस वक्त भी इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल सका था……………………”नगर पर्षद इसे चालू कराने के लिए गंभीर है. काम जल्द पूरा कराने के लिए नोटिस भेजा गया है. काम पूरा नहीं होता है, तो काली सूची में डाला जायेगा. इसके संचालन के लिए हमलोगों ने निविदा भी निकाली है. ”अमिता रक्षित, अध्यक्ष…………………”दुर्भाग्य है कि शहर का इकलौता पार्क इतने लंबे समय से बंद है. जिस स्तर से भी उदासीनता बरती जा रही है, उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. बच्चों के पार्क में बच्चे ही प्रवेश से वंचित हैं”कन्हाई प्रसाद साह, पूर्व पार्षद……………………फोटो110/111/112/113114. अमिता रक्षित/कन्हाई प्रसाद साह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें