21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???-4// ? ?? ???????? ?? ? ?? ????? ?? ?????? ?? ????? ?? ?????

पेज-4// न तो गुणवत्ता और न ही कार्य की प्रगति पर विभाग का ध्यान बनने के साथ ही उधड़ने लगा मसानजोर-महेशखाला पथचार महीने पहले ही बनी थी सड़क, लग गयी कई जगह चिप्पी प्रतिनिधि, रानीश्वरदुमका सिउड़ी पथ के मसानजोर से महेशखाला तक बनाया गया पथ बनने के कुछ ही दिनों के बाद से बिगड़ना शुरू […]

पेज-4// न तो गुणवत्ता और न ही कार्य की प्रगति पर विभाग का ध्यान बनने के साथ ही उधड़ने लगा मसानजोर-महेशखाला पथचार महीने पहले ही बनी थी सड़क, लग गयी कई जगह चिप्पी प्रतिनिधि, रानीश्वरदुमका सिउड़ी पथ के मसानजोर से महेशखाला तक बनाया गया पथ बनने के कुछ ही दिनों के बाद से बिगड़ना शुरू हो गया है. इस पथ पर कई जगहों पर कालीकरण के बाद पत्थर उखड़ जाने से उस पर चिप्पी लगानी पड़ रही है. एक के बाद एक जगह इस तरह की मरम्मत करानी पड़ रही है. पथ निर्माण विभाग की ओर से इस पथ का निर्माण कराया गया है. पथ पर जिन-जिन स्थानों पर पुल का निर्माण कराया गया है. वहां पुल के पहुंच पथ पर बालू व पत्थर का डस्ट देने के बदले मिट्टी भर देने से पुल के दोनों ओर एप्रोच पथ दब गया है. जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. पुल के पहुंच पथ पर गाड़ियों को ब्रेक लगाना पड़ रहा है. इस पथ पर कालीकरण का कार्य करीब चार महीना पहले खत्म हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक बरसात के बाद पथ जगह-जगह दब जायेगा. पथ के दोनों ओर जल निकासी के लिए नाली बनाया गया है, पर नाली पथ से ज्यादा ऊंचाई पर बना दिया गया है. ऐसे में बरसात के होने पर नाली की बजाय पानी सड़क पर ही बहेगा………………फोटो 15 रानीश्वर-1मसानजोड़-महेशखाला पथ पर कुछ इस तरह लगी चिप्पी …………….स्टोरी-2//पांच महीने में जर्जर हो गयी आमजोड़ा तक बनी सड़करानीश्वर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रानीश्वर बाजार से आमजोड़ा तक बनाया गया पथ पांच महीने में ही जर्जर हो गया है. इस पथ के निर्माण के एक महीने बाद से ही पत्थर उखड़ना शुरू हो गया था. वर्तमान में जगह-जगह पर पत्थर उखड़ जाने से पथ पर बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है. लोगों को यातायात करने में परेशानी हो रहा है. रानीश्वर बाजार से सिउड़ी जाने का यह सबसे नजदीकी रास्ता है. इस पथ के निर्माण कराये जाने के बाद स्थानीय लोगों में खुशी थी. पथ जजर्र हो जाने से लोग सरकार को ही दोष दे रहे हैं. चककमरदहा गांव के आजीम खान ने बताया कि इस पथ कच्ची रहने से हमलोगों को बरसात के समय काफी परेशानी झेलना पड़ रहा था. पथ पक्कीकरण हो जाने से काफी खुश थे, पर पथ फिर से जर्जर हो गया. इस पथ जर्जर हो जाने से प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग परेशान हैं………………..फोटो 16 रानीश्वर -2रानीश्वर बाजार से आमजोड़ा जजर्र पथ……………….स्टोरी-3//सितपहाड़ी-सिंगरीहड़को पथ.कछुए की चाल में चल रहा सड़क निर्माण का काम2 साल में नहीं बन सकी 26 किमी सड़क………………प्रतिनिधि, मसलियाप्रखंड के सितपहाड़ी मोड़ से सिंगरीहड़को भाया मसानजोर तक 26 किलोमीटर पथ के चौड़ीकरण का कार्य दो साल में भी पूरा नहीं हो सका है. इतने लंबे समय से पथ के अपूर्ण रहने के कारण आवाजाही करने वालों को काफी परेशानी हो रही है. पथ निर्माण विभाग द्वारा सिदपहाड़ी मोड़ से सिंगरीहड़को तक 22 करोड़ लागत से बनने वाले इस सड़क का 26 अक्तूबर 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्थानीय सांसद शिबू सोरेन की उपस्थिति में काफी तामझाम के साथ शिलान्यास किया था. इस पथ को पूर्ण करने की अवधि 9 अगस्त 2015 की थी, लेकिन अब तक इसका काम पूरा नहीं हो पाया है.कुकुरतोपा गांव में पीसीसी कार्य भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है. पिछले छह महीने से इस रास्ते दो पहिया वाहनों की आवाजाही तो हो रही है, लेकिन चार पहिया वाहनों की आवाजाही में काफी परेशानी होती है. पथ का कालीकरण किया गया है, लेकिन दोनों तरफ मिट्टी नहीं भरे जाने के कारण गाड़ी चालकों को दिक्कत होती है. ग्रामीण शिवधन मरांडी, रूसीलाल टुडू, स्टेफन हांसदा, शंकर पुजहर, सुनील सोरेन आदि ने बताया कि यह क्षेत्र पहाड़ से सटा हुआ तथा़ मसानजोर डैम के तट से गुजरता हुआ है. इस पथ के चौड़ीकरण कराये जाने से लोगों में काफी खुशी थी, लेकिन संवेदक द्वारा घटिया किस्म के कार्य किये जाने तथा जहां-तहां कार्य को अधूरा छोड़ दिये जाने से परेशानी बढ़ गई है. ग्रामीणों ने पथ निर्माण की गुणवत्ता और अविलंब इसे पूरा करने की मांग की है. ………………….फोटो 16 मसलिया 1,2,3,4,5,6 व 71. अधूरा पड़ा सितपहाड़ी-सिंगारीहड़को पथ 2. कुकुरतोपा गांव का अपूर्ण पीसीसी सड़क 3. शिवधन मरांडी4. रूसीलाल टुडू5. स्टेफन हांसदा6. शंकर पुजहर7. सुनील सोरेन……………………..कहते हैं पदाधिकारी‘‘सितपहाड़ी-सिंगरीहड़को पथ का काम समय पर पूरा नहीं हो सका है. इसके लिए संवेदक कंपनी का पैनल्टी कट रहा है. उम्मीद है कि मार्च महीने तक इसका काम पूरा करा लिया जायेगा. महेशखाला पथ में निर्माण अवधि में लगातार वाहनों के परिचालन से दो-तीन जगह में कंपेक्सन की वजह से इस तरह की समस्या दिखी थी, जिसे दुरुस्त करा लिया गया है’’ई रामविलास साहू, कार्यपालक अभियंतापथ निर्माण विभाग, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें