काठीकुंड : प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में पहाड़िया उत्थान समिति के साथ आदिम जनजातियों के विकास को लेकर बैठक की गयी. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जायसवाल द्वारा विकास योजनाओं की जानकारी दी गयी.
मनरेगा के अंतर्गत ग्रामसभा से कूप निर्माण, तालाब निर्माण, पथ निर्माण, मेढबंदीकरण, अपना खेत-अपना काम जैसी योजनाओं को स्वीकृत कराने की जानकारी दी गयी. इंदिरा आवास और बिरसा आवास की योजनाओं में बिचौलियों के हावी न होने देने तथा ऐसे मामलों में तुरत शिकायत करने को कहा गया.
बीडीओ ने गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत लगाये गये ट्रांसफॉर्मरों की सुरक्षा पर भी चर्चा की. बैठक में ग्रामसभा अध्यक्ष राजेंद्र देहरी, प्रमंडलीय प्रतिनिधि रामदुलाल देहरी, प्रखंड सचिव महेंद्र कुंवर, कोषाध्यक्ष शंभु देहरी, चतुर देहरी, वीरेंद्र देहरी, गुरुचरण देहरी आदि मौजूद थे.