29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैयाहाट में देवघर के संजीव राउत की गला रेत कर हत्या

दुमका : देवघर के झौंसागढ़ी के रहने वाले संजीव राउत नामक युवक का दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के माथाकेशो के पास शव बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, संजीव की गला रेतकर हत्या की गयी. उसके शव को कोठिया व माथाकेशो के बीच एक झाड़ी में फेंक दिया गया था. बताया जा […]

दुमका : देवघर के झौंसागढ़ी के रहने वाले संजीव राउत नामक युवक का दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के माथाकेशो के पास शव बरामद हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, संजीव की गला रेतकर हत्या की गयी. उसके शव को कोठिया व माथाकेशो के बीच एक झाड़ी में फेंक दिया गया था.
बताया जा रहा है कि शव के पास से उसकी लाल रंग की मोटरसाइकिल व दो हेलमेट भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा घटना की तहकीकात में जुट गयी है. पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव का गला रेता हुआ पाया गया है. हर बिंदु पर पड़ताल की जा रही है.
मेहनती व हुनरमंद था संजीव : देवघर के राम मंदिर रोड मुहल्ला निवासी रमाशंकर राउत के पुत्र संजीव पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा होने के कारण सबका लाडला था. हल्लेवाले की मानें तो सालभर पहले ही संजीव की बड़े धूमधाम से शादी हुई थी.
कामकाज में होशियार अौर कड़ी मेहनत के कारण वह बजाज फैन के बड़े अधिकारियों का काफी भरोसेमंद बन गया था. यही वजह है कि जल्द ही उसे विदेश टूर करने का भी अॉफर मिल चुका था. विदेश जाने की चाहत लिये संजीव ने पासपोर्ट भी बनवाया था. मगर वीजा न होने के कारण विदेश दौरे पर नहीं जा सका था. हाल के दिनों में उसे वीजा के लिए भी अप्लाई किया था. हालांकि देर शाम सरैयाहाट थाना से सूचना मिलने के बाद घर व मुहल्ले के कुछ लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. शाम घटना की जानकारी होने के बाद मुहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया था.
– कोठिया व माथाकेशो के बीच झाड़ी में मिला शव
– शव के पास दो हेलमेट मिलना कई संदेह को दे रहा जन्म
– पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी
युवक बाइक पर सवार होकर गोड्डा से आ रहा था. शव के पास उसका बाइक व दो हेलमेट बरामद हुआ है. शव एक और हेलमेट दो होना इस बात को संकेत करता है कि उसके साथ बाइक पर काेई और भी था. दूसरा कौन था? वह कहां गया? हत्या के पीछे क्या वजह है? पूरे मामले की जांच की जा रही है.
– डॉ अजय कुमार, थाना प्रभारी, सरैयाहाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें