हंसडीहा : हंसडीहा चौराहे पर दो युवकों ने शाम के समय आपस में जमकर मारपीट की. शराब पीने-पिलाने को लेकर यह मारपीट बहस व नोंकझोंक के शुरू हुई. मारपीट का नजारा चौराहे पर खड़े सैकड़ों लोग देखते रहे.
जख्मी होने के बाद मामला थाने तक पहुंचा. जहां से इनमें से एक पिंटु यादव को इलाज के लिए सरैयाहाट भेजा गया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.