गोड्डा में आदिवासी युवक की जघन्य हत्या प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा में आदिवासी युवक देवांग टुडू (22) की नृशंस हत्या कर दी गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गांव से सटे बहियार की है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही भेड़ा शामपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. पुलिस को शव मिलने की सूचना दोपहर को मिली. जानकारी होने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की.हत्या के बाद जलाया गया मृतक की हत्या जघन्य रूप से की गयी है. मृतक को जलाकर मार दिया गया है. मृतक का दायां हिस्सा गंभीर रूप से झुलसा है. नीचे का अंग गंभीर रूप से झुलस गया है. शरीर पर जहां-तहां कीचड़ के निशान हैं. मृतक को जिस तरीके से मौत के घाट उतारा गया है वह हैरतंगेज है. शव की हालत बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गयी है. वहीं मृतक का दायां पैर भी टूटा हुआ पाया गया है.कहीं अवैध संंबंध में तो नहीं गयी जान!जिस प्रकार से हत्या की गयी है. देखकर अवैध संबंध की आशंका है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया अवैध संबंध में की गयी हत्या को मानकर ही चल रही है. अंग जलाये जाने के मामले को लेकर ही पुलिस घटना को अवैध संंबंध से जोड़कर चल रही है. हालांकि पुलिस मामले जांच में जुट गयी है. घटनास्थल से सटे क्षेत्र में कुआं में भी जांच-पड़ताल की गयी. पुलिस ने ही बताया कि मृत युवक कल शाम से ही गांव से लापता है.मजदूरी का काम करता था मृतकमृतक मजदूरी का काम करता था. काम करने के लिये गोड्डा ही आता-जाता था. घटनास्थल पर जुटे परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले घर से निकला था. वह परेशान था. बाद में परिजनों ने गायब होने की सूचना दी.तसवीर : 06 बहियार में बरामद शव के पास पुलिस, 07 जुटे लोग तथा 08 घटनास्थल पर ही प्रतिवेदन तैयारी करती पुलिस
BREAKING NEWS
?????? ??? ??????? ???? ?? ????? ?????
गोड्डा में आदिवासी युवक की जघन्य हत्या प्रतिनिधि, गोड्डागोड्डा में आदिवासी युवक देवांग टुडू (22) की नृशंस हत्या कर दी गयी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दलदली गांव से सटे बहियार की है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही भेड़ा शामपुर गांव का रहनेवाला बताया जाता है. पुलिस को शव मिलने की सूचना दोपहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement