ओके… माता-पिता व गुरुजनों को सम्मान देने से भगवान प्रसन्न होते हैं : फणिभूषण पाठक -महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्राप्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का बासुकिनाथ में विराम हुआ. गुरूवार को महिलाओं द्वारा कथा स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पवित्र शिवगंगा में विधिवत कलश का विसर्जन कराया गया. इस अवसर पर कथा स्थल से लेकर शिवगंगा तक भक्तों द्वारा द्वारा गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. भगवान के भक्ति में सराबोर लोगों ने अबीर, गुलाल व रंग से होली खेली. भक्तों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर भक्ति के रंगों में सराबोर किया. राधे-राधे के नारे से क्षेत्र गुंजायमान रहा. भक्तों ने शोभा यात्रा में फूलों की बर्षा भी की. भागवत समिति के सदस्यों ने इस दौरान चॉकलेट बांटे. प्रवचन के दौरान कथा वाचक फणिभूषण पाठक जी महाराज ने कहा कि कलयुग में माता-पिता व गुरूजनों को सम्मान देने से भगवान प्रसन्न होते हैं. माता की ममता और पिता का आश्रय ये दोनों चीजें संसार में दोबारा नहीं मिलती, व्यक्ति कितना भी महान हो उसे अपने कर्मों का फल भुगतना ही पड़ता है. अंत में भागवत भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भागवत कथा के सफल संचालन में शिवशंकर पांडेय, महेश साह, दिनेशचंद्र बैद्य, सुभाष राव, बम बम पंडा, कैलाश साह, राजकुमार साह सहित समिति के दर्जनों सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा.—————————-फोटो- 10 बासुकिनाथ भागवत -03—————————- कथा वाचन करते फणिभूषण पाठक—————————
BREAKING NEWS
???… ????-???? ? ???????? ?? ?????? ???? ?? ????? ??????? ???? ??? : ??????? ????
ओके… माता-पिता व गुरुजनों को सम्मान देने से भगवान प्रसन्न होते हैं : फणिभूषण पाठक -महिलाओं ने निकाली कलश शोभायात्राप्रतिनिधि, बासुकिनाथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का बासुकिनाथ में विराम हुआ. गुरूवार को महिलाओं द्वारा कथा स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पवित्र शिवगंगा में विधिवत कलश का विसर्जन कराया गया. इस अवसर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement