दुमका : शहर के दुधानी मुहल्ले में कमलाबाग कोलोनी में रहनेवाले सरदार सुरेंद्र सिंह के आवास पर गुरुनानक देव की जयंती अनुष्ठानपूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर गुरुग्रंथ साहब का पाठ किया गया व आसनसोल से पहुंचे सरदार हरभजन सिंह व हरदेव सिंह की जोड़ी ने भजन प्रस्तुत कर समां बांधा.
इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न धर्म-संप्रदाय को मानने वाले लोग शरीक हुए. उल्लेखनीय है कि कमलाबाग कोलोनी में पिछले कई वर्षो से सरदार सुरेंद्र सिंह व उनकी धर्मपत्नी परमजीत कौर द्वारा गुरुनानक जयंती प्रकोशोत्सव के रुप में मनायी जाती है.
गुरुद्वारा नहीं होने की वजह से दुमका में सिख समाज के लोग यहीं जुटते हैं और गुरुनानक देव की अराधना करते हैं. इस अवसर पर लवली सिंह, पायल कौर, हरप्रीत कौर, मन्नत सिंह, हरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, जैकी सिंह,सुधीर सिंह, चरमजीत सिंह आदि मौजूद थे.