बासुकिनाथ : कार्तिक पूर्णिमा पावन अवसर पर बाबा फौजदारीनाथ के दरबार में रविवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. मंदिर प्रबंधन के अनुसार लगभग 85 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की.
तीन बजे भोर से ही मंदिर प्रांगण में भक्तों का तांता लगा रहा. गर्भगृह का पट खुलते ही सबसे पहले पूजा करने की होड़ लग गयी. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. गर्भगृह के सामने बांस का बैरियर लगाया गया था ताकि श्रद्धालुओं को नियंत्रण किया जा सके.
महिला श्रद्धालुओं की भीड़ काफी थी. महिला व पुरुष शिवभक्तों को बारी-बारी से पूजा-अर्चना कराया गया. शिवभक्तों ने पवित्र शिवगंगा में डूबकी लगा कर बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण किया.सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शिवगंगा से गर्भगृह द्वार तक दंडवत प्रणाम किया. संपूर्ण मंदिर हर हर महादेव के नारे से गुंजायमान रही.