दुमका कोर्ट : शहर के डंगालपाड़ा की शम्पा पाल ने अपने पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. नगर थाने में इस बाबत उसने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डंगालपाड़ा के सुकांत पाल के साथ सम्पा की शादी 2009 में हुई थी. उसे तीन साल की एक बेटी भी है. नगर थाना पुलिस ने पति सुकांत पाल उर्फ टिंकु पाल, शुभेंदु पाल एवं सुब्रत पाल के विरुद्ध भादवि की धारा 498 ए एवं 323 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.