10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ??????? ??? ???? ???? ?? ????? ?? ??? ?????? ? ???? ?? ?????

खादय सुरक्षा तहत अनाज पाने से वंचित हो रहे रामगढ़ व जामा के लाभुक 25 परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नहीं बीडीओ से की शिकायतप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर पंचायत अंतर्गत पहलुडीह गांव के एससी परिवार शुक्रवार को बीडीओ राजकिशोर प्रसाद से मिलकर एससी समुदाय के 25 परिवारों के नाम राष्ट्रीय […]

खादय सुरक्षा तहत अनाज पाने से वंचित हो रहे रामगढ़ व जामा के लाभुक 25 परिवारों के नाम खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नहीं बीडीओ से की शिकायतप्रतिनिधि, रामगढ़रामगढ़ प्रखंड के भालसुमर पंचायत अंतर्गत पहलुडीह गांव के एससी परिवार शुक्रवार को बीडीओ राजकिशोर प्रसाद से मिलकर एससी समुदाय के 25 परिवारों के नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नहीं होने की शिकायत की. ग्रामीणों का कहना है कि आज सूची में नाम नहीं है. जबकि उन्हें करीब 20 वर्षों से अंत्योदय कार्ड से 35 किलोग्राम चावल मिल रहा है. बीडीओ से शिकायत करने पहुंचे 25 परिवारों ने आरोप लगाया है कि इस अधिनियम का लाभ अमीर लोगों को दिया जा रहा है और गरीब लोग इससे वंचित हो रहे हैं. अनाज पाने से वंचित नरेश दास, महेश्वर दास, शंकर दास, कुलदेव दास, विषचंद दास, जयप्रकाश दास, झुपर दास, राजेंद्र दास, कन्हैया दास, महेंद्र दास, दुलरे दास, भूमिश्वर दास आदि ने बताया कि जब अक्तूबर महीने का अनाज लेने के लिए पहुंचे तो डीलर द्वारा सूची में नाम नहीं होना बताया गया. इसके बाद नाराज लाभुकों ने शुक्रवार को बीडीओ को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है और कहा है कि अगर कोई पहल नहीं की जाती है, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे. जामा में पहाड़िया व मोहली परिवार को नहीं मिल रहा अनाज जामा. तपसी पंचायत के कामुडुमरिया के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ विवेक कुमार सुमन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अनाज नहीं मिलने की शिकायत की है. ग्रामीण मतेन पुजहर, जयलाल पुजहर, हरिलाल पुजहर,सुनील पुजहर आदि ने बताया कि वे आदिम जनजाति समुदाय से आते हैं, फिर भी उन्हें अनाज नहीं दिया जा रहा है. जबकि अंत्योदय के तहत पूर्व में चावल मिलता था. ग्रामीणों ने इसे लेकर पंचायत सचिव पर सूची में नाम नहीं देने का आरोप लगाते हुए बीडीओ से कार्रवाई की मांग की है. इस पर बीडीओ श्री सुमन ने पंचायत सचिव और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शीघ्र जांच कर पहल करने का निर्देश दिया है. इधर प्रखंड के ही चिकनियां पंचायत के लखनपुर गांव के मोहली, अनुसूचित जनजाति एवं अत्यंत पिछड़ी जाति के लोगों का खाद्य सुरक्षा अधिनियम की सूची में नाम नहीं है. ग्रामीण रिखु मोहली, भिखु मोहली, विरेंद्र मोहली, कारमन मोहली, हिजला मोहली, शुकरा मोहली, लुखी राम मोहली, कमलु मोहली, रामजीवन मोहली, विधु मिर्धा, रामधन मोहली आदि ने भी बीडीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है…………………….फोटो 27 रामगढ़ 127 जामा 1बीडीओ को आवेदन देते कार्डधारी…………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें