रेडक्रास भवन में हुआ सेमिनार का आयोजन
दुमका : नौवीं अंतर्राष्ट्रीय एवं चतुर्थ राष्ट्रीय बॉडी ऑर्गन एवं टीशु डोनेशन डे के अवसर पर साइंस फॉर सोसाइटी, भारतीय रेड क्र ॉस सोसाइटी एवं गणदर्पण इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शारीरिक अंग दान पर एक सोमिनार आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया गया.
जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सजर्न डॉ सुरेश प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि देवीसल हांसदा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया. अपने संबोधन में अतिथियों ने शारीरिक अंगदान के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत पर बल दिया. सीएस डॉ प्रसाद ने कहा कि नेत्रदान करने का प्रचलन इस जिले में शुरू हुआ है, लेकिन उसे भी और बढ़ाने की जरूरत है. डीइओ श्री मरांडी ने कहा कि अंधविश्वास के कारण लोग अंग दान करने से बचते हैं. यह दूर करना होगा.