डेढ़ वर्ष के बच्चे का शव कुएं से बरामद
सरैयाहाट : प्रखंड के पिचहरा गांव के एक बहियार स्थित कच्चे कुएं में डेढ़ साल के एक बच्चे का शव तैरता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया. बच्चे की पहचान नेवाजी यादव के बेटे के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक उसकी पत्नी ललिता देवी एवं पुत्र नीतेश कुमार 5 नवंबर से ही लापता थे. इस बाबत उसने गांव के धनश्याम यादव पर ही अपनी पत्नी एवं पुत्र का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था. उसने पुलिस से शिकायत करते हुए बेटे की हत्या का शक भी धनश्याम पर लगाया है.
ग्रामीणों के मुताबिक धनश्याम यादव एवं ललिता देवी के बीच संबंध है. ललिता का मायके तालझारी थानाक्षेत्र के मटकुड़ी गांव में है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है. ललिता देवी अभी तक फरार है.