27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ?????? ?? ????? ??? ???????????? ?? ????? ????

दुमका में प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत प्रतिनिधि, दुमका त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक कर प्रचार किया. हर किसी की कोशिश थी कि वह अधिक से अधिक क्षेत्र को अंतिम दिन भ्रमण कर ले. शहर से सटे इलाकों में जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन […]

दुमका में प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत प्रतिनिधि, दुमका त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक कर प्रचार किया. हर किसी की कोशिश थी कि वह अधिक से अधिक क्षेत्र को अंतिम दिन भ्रमण कर ले. शहर से सटे इलाकों में जिला परिषद के क्षेत्रीय निर्वाचन संख्या 10 की प्रत्याशी सुमिता सिंह व उनके समर्थकों ने गुरुवार को दुधानी चौक से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. यह जुलूस क्षेत्र के दुधानी, सरूआ, कुरूवा, घाट रसिकपुर, गोलपुर, कड़हलबिल, रामपुर एवं बेहराबांक पंचायत तक पहुंचा. वहीं अभ्यर्थी सोनी देवी ने पदयात्रा कार्यक्रम को जारी रखा और हदहदिया पुल से मिशन स्कूल तक तथा विजयपुर से कुरुवा तक डोर टू डोर भ्रमण कर वोट की अपील की. वहीं शबनम खातुन, सिया देवी एवं चिंता देवी ने भी आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क कर अपने चुनाव चिह्न को याद दिलाते हुए लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगा. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 11 से प्रत्याशी विजय कुमार ने अंतिम दिन भी अपना जनसंपर्क अभियान जारी रखा. उन्होंने भी समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाली, दुमका, हरणाकुंडी, बंदरजोरी, लखीकुंडी, आसनसोल, मोरटंगा, बेदिया, केशियाबहाल, मुड़ाबहाल, आसनसोल व कुसुमडीह के गांवों में उन्होंने जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट के रुप में आशीर्वाद मांगा. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् फोटो 26 दुमका 51 और 52 तथा 53 जनसंपर्क के लिए बुलेट से निकले अभ्यर्थी मसलिया में भी अंतिम दिन घर घर पहुंचने में जुटे रहे प्रत्याशी मसलिया. पंचायत चुनाव में प्रचार प्रचार के आखिरी दिन गुरुवार को जिला परिषद के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. इस दौरान निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 के प्रत्याशी वासुदेव टुडू ने निपेनिया, चांदना व कालीपाथर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं जिला परिषद के महिला सदस्या उषा कुमारी किस्कू ने प्रखंड के आमगाछी पंचायत का दौरा किया. थम गया प्रचार-प्रसार मसलिया. पंचायत चुनाव को लेकर मसलिया प्रखंड में प्रचार प्रसार थम गया है. यहां प्रचार के अंतिम दिन गुरूवार को सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया और देर शाम यह थम गया. मसलिया में जिला परिषद सदस्य के 03 पद पंचायत समिति सदस्य के 25 पद, मुखिया के 21 पद व वार्ड सदस्य के 249 पद हैं. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् रामगढ़ में सरकारी कर्मियों को मिला चुनावी खर्च रामगढ़. पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में दुमका, रानीश्वर व मसलिया में होने वाले मतदान को लेकर रामगढ़ के 357 सरकारी कर्मियों को चुनावी खर्च दिया गया है. यह खर्च कर्मियों को चाय, नाश्ता, भोजन आदि के लिए गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में नाजीर तथा लिपिक के माध्यम से भुगतान किया गया. प्रत्याशियों के व्यय लेखा पंजी की हुई जांच रामगढ़. चुनाव के प्रथम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद गुरूवार को 27 पंचायतों के कुल 715 प्रत्याशियों का व्यय लेखा पंजी की जांच की गई. सीओ सह आरओ सुनील कुमार ने मुखिया पद के 165 प्रत्याशियों के व्यय लेखा पंजी की जांच कीण् वहीं बीडीओ सह आरओ राजकिशोर प्रसाद ने वार्ड सदस्य के 377ए पंचायत समिति के 146 और जिला परिषद के 27 प्रत्याशियों के व्यय लेखा पंजी की जांच की. इसके लिए तीन काउंटर बनाये गये थे. मौके पर लेखा प्रभारी पवन कुमार पांडे, सहायक सिमरण कर्मकार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे. ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण् फोटो 26 रामगढ़ 3 व 4 व्यय लेखा जांच के जांच कराने पहुंचे प्रत्याशीण् ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें